Anmol Magazine _____
नेशनल लेवल पर आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में किया गया
जहां पूरे देश के टॉप 14मॉडल मिस कैटेगरी में एवं टॉप 18 मॉडल मिसेस कैटेगरी में प्रतिभागी के रूप मे अपनी परफॉर्मेंस से जजों को प्रभावित किया साथ ही जिन महिलाओं ने अपने कार्य से अन्य महिलाओं को प्रभावित किया है उन 21 महिलाओं को विनस इंस्पिरेशन वूमेन अवार्ड से नवाजा गया।
वीनस फिल्म एंड इवेंट्स कंपनी के डायरेक्टर जे जे कश्यप ने बताया कि कंपनी द्वारा विगत 20 वर्षों से इस तरह के आयोजन यह जा रहे हैं , कंपनी द्वारा विनस मिस इंडिया 2022 का आयोजन 27 मार्च को गोवा में किया गया था एवं वीनस मिसेज इंडिया 2022 का आयोजन जयपुर में 18 जून को किया गया था इसी कड़ी में कंपनी द्वारा विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन किया गया
विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया गया ग्रैंड फिनाले 18 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें जूरी के रूप में बॉलीवुड डायरेक्टर विक्की राणावत, मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी, विनस मिसेज इंडिया राजस्थान किरण राजावत, मिसेज नॉर्थ स्टार प्रियंका गॉड, एवं फैशन डिजाइनर अमन चौधरी ने प्रतिभागियों को अलग-अलग राउंड में परखा और उन्हें विन अलग-अलग टाइटल से सम्मानित किया गया।
जरूर पढ़े __
विनस मिस यूनिवर्स 2022 टाइटल की विनर मुंबई की अरुंधति एवं विनस मिसेज यूनिवर्स 2022 विनर का टाइटल सोनीपत की शैलजा चौहान ने जीता विनस मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप प्रिया तिवारी, सेकंड रनर अप सोनाली , थर्ड रनर अप सी जाली मैनजर , फोर्थ रनर अप दिल्ली से नेहा रही। विनस मिस यूनिवर्स स्टेट वाइज टाइटल में मीनू पवार उत्तर प्रदेश, सी जाली मैनजर सिक्किम , प्रिया तिवारी मध्य प्रदेश, निमृत हरियाणा ,नेहा दिल्ली, पूजा दहिया राजस्थान, अरुंधति महाराष्ट्र ने जीता।
विनस मिस यूनिवर्स सबटाइटल कैटेगरी में व्यूवर्स चॉइस अवॉर्ड पूजा तिवारी जबलपुर, कॉन्फिडेंट मॉडल निधि प्रिया मुरादाबाद, टैलेंटेड निधि प्रिया मुरादाबाद, ग्लैमरस लुक पूजा दहिया जोधपुर, फैशन आईकॉन सोनाली दिल्ली ने जीता। विनस मिसेज यूनिवर्स 2022 फर्स्ट रनर अप मेघना राज कुमार दिल्ली, सेकंड रनर अप सीमा पठानकोट, थर्ड रनर अप डिंपल बी पुणे, फोर्थ रनर अप डॉक्टर आशा लता जयपुर रही। स्टेट वाइज टाइटल में नीना वर्मा बिहार, बबीता प्रधान सिक्किम, शैलजा चौहान हरियाणा, किरण मान दिल्ली राजस्थान अनुभव तिवारी, महाराष्ट्र कृष्णा पूनिया, वेस्ट बंगाल नीतू डेका ने जीता। सबटाइटल के अंतर्गत विवर चॉइस अवॉर्ड कृष्णा पूनिया, कॉन्फिडेंट मॉडल आशा लता, रैंप मोनू टांक, टैलेंटेड ममता गुप्ता, ग्लैमरस लुक विजयलक्ष्मी, फोटोजेनिक गुलशन, फैशन आईकॉन विशु राठौड़ ने जीता। कार्यक्रम के वेन्यू पार्टनर भंवर सिंह पैलेस, कॉ स्पॉन्सर फैशन ब्रांड सारा, प्राइस पार्टनर वूमेन वूमेन पावर सोसाइटी, ठाकुर इंटरप्राइजेज, मीडिया पार्टनर फर्स्ट इंडिया, गिफ्ट पार्टनर नम्रता, सपना क्रिएशन, कुलसुम काया कल्प, एसोसिएट पार्टनर उत्तम प्रॉपर्टी बिल्डर, पार्थ बिल्ड स्क्वायर, डांस ग्रुप पार्टनर आरवी किंग्स, मेकअप एंड स्टाइल पार्टनर स्मार्ट एंड शाइनी ,रहे ।इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही की इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को क्राउन , ट्रॉफी, एवं गिफ्ट हैंपर दिए गए।