बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे राजकुमार खुराना का शून्य से लेकर शिखर तक का सफर

Anmol Magazine ____

सिनेस्टार राजकुमार खुराना ने शून्य से शिखर तक का सफर कड़ी मेहनत समर्पण इमानदारी मृदु व्यवहार के बलबूते पर तय किया। छोटे पर्दे से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले राजकुमार खुराना ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान कायम कर ली।

 आज सिने जगत की दुनिया में राजकुमार खुराना ने अपना एक मुकाम कायम कर लिया है। अपनी कला को प्रदर्शन करने की शुरुआत राजकुमार खुराना ने दूरदर्शन से की। छोटे पर्दे पर राजकुमार खुराना का कमाल देख कर मुंबई सिने जगत के लोगों ने भी राजकुमार खुराना को अपनी फिल्म में कई तरह के रोल करने का मौका दिया। राजकुमार खुराना ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में गंगा के पार ,नाखून, मृत्युभोज, मैं तेरा आशिक दीवाना, मुगलसराय ,सौ  करोड़ ग्रेट सुल्ताना, मारिया, आदि फिल्मों में काम किया।  राजकुमार खुराना की अनोखा इंसाफ ,स्टार्टअप ,कर्टन  फिल्में बहुत जल्द आने वाली है। राजकुमार खुराना ने प्रादेशिक भाषा की फिल्मों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। 
चर्चित हो चुके राजकुमार खुराना को विभिन्न संस्थाओं द्वारा अवार्ड भी दिया गया। जिनमें नेलसन मंडेला के जन्मदिवस पर, नोबेल पीस प्राइज़, पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र रतन अवार्ड, नेशनल चाइल्ड एंड वीमेन डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा रत्न श्री अवार्ड , डार्क रोज इवेंट्स द्वारा इंडिया डायनेमिक अवार्ड, शून्य से शिखर तक फाउंडेशन द्वारा विश्व रत्ना अवार्ड, मुख्य रूप से हैं।स्वतंत्रता दिवस पर भी राजकुमार खुराना को अवार्ड देने की पेशकश की गई है। गौरतलब है कि प्रतिभाशाली राजकुमार खुराना केवल सिनेस्टार ही नहीं बल्कि टेबल टेनिस के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी है।

 जिन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सम्मान पत्र भी प्राप्त किए। कुशल व्यवहार, मृदुभाषी, राजकुमार खुराना समाज सेवा में भी हमेशा अपना बढ़-चढ़कर योगदान प्रदान करते हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद एवं सिने जगत में भटक रहे लोगों को मार्गदर्शन देना राजकुमार खुराना की दिनचर्या का अंग है। राजकुमार खुराना के बारे में बता दें  वे कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अदाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !