Anmol Magazine ___
गोविंद बल्लभ पंत गौरव सम्मान समारोह हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार पिथौरागढ़ के सुर ताल कला केंद्र के पंडित हेमंत गुरु महाराज जी ,,आचार्य अंकित पांडे जी और उनके शिष्य लोकेश सिंह,,विनय जोशी को गोविंद बल्लभ पंत गौरव सम्मान से नवाजा गया ।
उनके समाजसेवी कार्य और संगीत के द्वारा नशा मुक्त कम करने के उससे और शांति और भक्ति की जागरूकता फैलाएं जाने पर उनका सम्मान हुआ
ये पिथौरागढ़ के लिए हर्ष की बात हैं ,जो संगीत के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा हैं और और हेमंत गुरु जी ने यह संदेश दिया कि अगर आजकल के युवा अपने मुकाम को पाने के लिए सही रास्ते पर चलकर कार्य करेंगे तो वह अपने मुकाम तक एक ना एक दिन जरूर पहुंच सकते हैं इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए
ऐंचोली,पिथौरागढ़ में संगीत और नृत्य के द्वारापंडित हेमंत गुरु महाराज राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था और सुर ताल कला केंद्र के प्रधानाचार्य आचार्य अंकित पांडे जी का एक ही लक्ष्य रखा की हमारे हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के साथ साथ नशा मुक्त हो हमारा देश और हमारा उत्तराखंड ,संगीत और नृत्य के माध्यम से सफल होने पर ये सम्मान मिला