Anmol Magazine --
इस कार्यक्रम का आयोजन आई. टी. एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया।जिसमें देश की विशिष्ट हस्तियाँ मजूद रही।
पीपल मैन डॉ. सिंह जी ने जीरो ग्रेविटी,और मंगल गृह में जाने वाले प्रथम वैज्ञानिक ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार जी से विशिष्ट बात चीत हुई और उपस्थित गेस्ट ऑफ़ ऑनर फार्मा सूटिकल के वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रमोद कुमार राजपूत जी से भी और ,धराधाम इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ. सौरभ पाण्डेय जी से भी और , कार्यक्रम के संचालक डॉ. प्रतीक जी,डीसीपी श्री हेमंत कुमार, माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन श्री ए अहसान जी, श्री आशुतोष जी और अन्य हस्तियों से चर्चा हुई। जिसमें देश के कई राज्यों के सम्मानित प्रतिभाओं को देश के लिए किये गये अलग अलग क्षेत्रों में उनके विशिष्ट कार्य के लिए हॉनररी डॉक्टरटे से भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य विषय था शिक्षा का उपयोग कैसे किया जाये। डॉ. टी.एन सुरेश जी ने कंहा की शिक्षक ऐसी शिक्षा दे जो बच्चें के भविष्य के निर्माण के साथ साथ राष्ट्र निर्माण के भी काम आ सकें,वही डॉ पी. के. राजपूत जी ने कंहा की अपने जीवन में हमेशा लक्ष्य बड़ा रखें और हमेशा सिखने के लिए तत्पर रहें और पर्यावरण हितैसी बने , वही डॉ.सौरभ पाण्डेय जी ने कंहा की शिक्षा का मूल उद्देश्य अपनी संस्कृति को जानना और राष्ट्र निर्माण के लिए स्तेमाल करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य होगा,।
पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा की और बताया की जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा हैं वह आने वाले समय के लिए खतरे का संकेत हैं इसलिए हमें अपने मूल कर्तव्यों के साथ साथ अपने नैतिक और पर्यावरणीय कर्तव्यों का भी पालन करना होगा जिससे आने वाली पीठी को हम अच्छा वातावरण उपलब्ध करा सकें जो हमें हमारे पूर्ववजो ने उपलब्ध कराया हैं हमारे लिए।
इन सभी चर्चाओं के साथ पीपल मैन डॉ. सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने और जंगलो को बचाने और प्लास्टिक का बहिष्कार, जनजागरूकता के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण हितैसी बनने के लिए आगे आने की अपील की और अपने नाम का एक पीपल, बरगद का पेड़ लगाने पर बल दिया।