Anmol Magazine
स्व. श्रीमती कमला देवी की 8 वीं पुण्यतिथि पर लाइफ सेवर्स ट्रस्ट द्वारा 30 वां विशाल रक्तदान शिविर थैलेसिमिक्स इंडिया के साथ मिलकर थैलेसिमिया बच्चों लिए लगाया गया,जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त लिया गया ।रक्तदान से भी हम अपने बुजुर्गों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं और दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं ।आम नागरिक को रक्तदान से जीवनदान करने का सुनहरा मौका मिलता है।
जब भी मौका मिले रक्तदान करना चाहिए। यह सन्देश आज स्व. कमला देवी की आठवीं पुण्यतिथि ढिगावा में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी वजीर मान ने कही। उन्होने शिविर आयोजन समूहों को नेक कार्य के आयोजन की बधाई दी।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामान्य अस्पताल भिवानी डॉ. मनीष श्यौराण ने शिविर के सम्बोधन में रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी। बिल्लू सांगवान ने युवाओं को समाज सेवा में अपना समय देने व रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने युवाओं को समाज के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करने का सन्देश दिया।
लाइफ सेवर्स ट्रस्ट अब तक 30 रक्तदान शिविर थैलेसीमिया बच्चों के लिए लगा चुका है साथ ही कोरोना काल मे लाइफ सेवर्स द्वारा की गई सेवा समाज के लिए सदा यादगार रहेगी ।इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी दिल्ली रक्त बैंक द्वारा 101 रक्तदाताओं का रक्त लिया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस असवर पर वरिष्ठ समाजसेवी बिल्लू सांगवान, मंजीत सांगवान फौजी, ईश्वर सांगवान, सरपंच धीर सिंह नेहरा, रवि मित्तल संस्थापक लाइफ सेवर्स ट्रस्ट ,राहुल अग्रवाल बिल्लू नेहरा, मनीष गोयल,राहुल, महेश सांगवान ,सहित अनेक रक्तदाता व समाज सेवी उपस्थित रहे ।
आपने ये पढ़ा क्या **********