Babosa Mandir Churu Rajasthan, Aarti Time & Darshan Time & Manju Baisa

#Babosa Temple Churu Rajasthan & #Babosa Churu Rajastan 
नमस्कार दोस्तों आज हम राजस्थान के जाने-माने मंदिर बाबोसा मंदिर  के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पूरे राजस्थान का जाना माना मंदिर है और वहां पर पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है और बाबोसा मंदिर चूरू के अंदर है आपको हम बाबोसा मंदिर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Babosa Temple information  & Babosa Mandir kis God Ke liye jana jata hai 

ऐसा माना जाता है कि बाबोसा जी को बजरंगबली के रूप में देखा  जाता है और भक्तों द्वारा सबसे ज्यादा हनुमान जी के रूप में बाबोसा की पूजा की जाती है बाबोसा धाम मंदिर के परिसर में एक बड़ी मूर्ति लगी है जिसे बालाजी के रूप में देखा जाता है और वहां पर हर साल भक्त आते रहते हैं और शुक्ल पंचमी को बाबोसा भगवान का राजतिलक उत्सव के रूप में मनाया जाता है
मंजू  बाईसा जी  किसका अवतार है 


लोकल लोगों के द्वारा सुनने को मिलता है कि मंजू बाईसा बाबोसा जी की परम भगत है और उनके मुंह से बाबोसा जी बोलते हैं और मंजू बाईसा बाबोसा के जितने भी भारतवर्ष में कार्यक्रम होते हैं उनमें जाती हैं और बाबोसा जी की पूजा अर्चना वही करती हैं और उनको राजस्थान के सभी कार्यक्रमों में बुलाया जाता है कई भगत तो मंजू बाईसा को ही बाबोसा के रूप में देखते हैं।।

Babosa Mandir Darhshan Time & Aarti Time babosa Temple 

बाबोसा मंदिर की आरती का समय सर्दियों के अंदर सुबह 6:15 पर और शाम के 6:40 पर होती है और बाबोसा जी मंदिर का गर्मियों के अंदर 5:15 पर आरती होती है

Babosa  Temple  kab Khulne ka samay

बाबोसा धाम मंदिर जरूर का सर्दियों में खोलने का समय 5:30 सुबह से 11:30 बजे तक होता है और शाम को 3:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक होता है

बाबोसा धाम मंदिर  खुलने का समय गर्मी के अंदर सुबह 4:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होता है और शाम को 4:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक होता है

 Babosa Mandir  kaise pahuche  & Babosa Mandi kaise pahucha ja skata hai  

अगर बाबोसा धाम के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको  सबसे पहले  आपको चूरू आना  पड़ेगा  और वहा से    बालाजी बाबोसा मंदिर पास में ही पड़ता है वहां से आप ऑटो रिक्शा करके और  आपने पर्सनल गाड़ी से श्री बाबोसा धाम चूरु तक पहुंच सकते हैं।


Nearest Railway station babosa Mandir & Babosa Mandir Railway station konsa hai 

बाबोसा धाम का सबसे नियरेस्ट रेलवे स्टेशन चुरू का पड़ता है वहां से आप आसानी से ऑटो रिक्शा करके अपनी पर्सनल गाड़ी से बाबोसा मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Babosa Mandir Churu Bus stand Kaise Pahuch sakte hai 

अगर आप बस के माध्यम से आना चाहते हैं तो आपको चुरू के लिए पूरे राजस्थान से कहीं से भी आसानी से बस मिल सकती है वहां से आप चूरू के लिए आ सकते हैं और वहां से नजदीक में ही मंदिर पड़ता है वहां  जाकर दर्शन कर सकते हैं।

बाबोसा जी को चॉकलेट और टॉफी  का प्रसाद 

वहा  एक ऐसी भी मान्यता है कि बाबोसा जी को हमेशा बाल रूप में देखा गया है बाल रूप में होने की वजह से बाबोसा जी को हमेशा चॉकलेट और टॉफी का प्रसाद चढ़ाया जाता है जो भी भगत वहां पर आते हैं वह बाबोसा जी के लिए चॉकलेट और टॉफी का प्रसाद चढ़ाते हैं और भक्तों में वितरित करते हैं ।

बाबोसा मंदिर चूरू में नारियल बांधने से होती है मन्नत पूरी

और ऐसी भी मान्यता है कि जो भी वहां मंदिर में  जो भगत सच्ची हंसता से नारियल बांधता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है इसलिए भगत वह आते हैं और मंदिर परिसर में नारियल बांधते  हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं।

बाबोसा जी मंदिर का एड्रेस    & Address babosa Temple 

 Shri Balaji Babosa Mandir, Balaji babosa road, churu , RJ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !