राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा शिक्षण संस्थाओं में हस्तनिर्मित घोंसले तथा पौधे भेंट कर पक्षी बचाओ का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीवन ज्योति विद्यालय के वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक मुकेश तंवर ने बताया कि सभी पक्षी पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं।
पक्षियों के लिए हम सबको छोटे- छोटे प्रयास कर इनको बचाना चाहिए। संस्था संयोजक ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल ने पक्षियों के विलुप्त होती समस्या के लिए मनुष्य को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पक्षियों के नहीं रहने से धरती पर किसी का जीवन सम्भव नहीं है।
हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ बेजुबान पशु- पक्षियों के प्रति दयालुता, पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन की शिक्षा भी देनी चाहिए। इस अवसर पर मास्टर परवीन कुमार, हर्ष गौतम, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि शिक्षकों द्वारा प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में सभी से यथा योग्य योगदान देने की अपील की गयी। संस्था सदस्य मास्टर मानिकचंद, मास्टर थानसिंह, देव, अमरपाल, गजेंद्र, महेश आदि अन्य सभी साथियों के साथ जल, जंगल ओर जमीन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।