विकास के लिए काटे जा रहे वृक्षों के कारण बढ़ते प्रदूषण के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार - आचार्य राम कुमार बघेल

Anmol Magazine

दिनप्रतिदिन विकास के लिए काटे जा रहे वृक्षों के कारण बढ़ते प्रदूषण, घटते जलस्तर आदि अनेकों प्रकार की समस्याओं के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। 


मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा विश्व विज्ञान तथा विश्व शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति का आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्व की शिक्षा के प्रति पौधारोपण कर लोगों को जागरुक किया गया। श्री सिद्ध बाबा दीपुनाथ डेरा, शिव मंदिर पानीपत में योगी पँचमनाथ ने भक्तों को पौधारोपण करने व धरती पर ईश्वरीय उपहारों की रक्षा करने के लिए सन्देश दिया।

 संस्था संयोजक ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि जल से ही सभी जीवों का भोजन और प्राणवायु देने वाले वृक्षों का जीवन है। वृक्ष धरती को हरीभरी रख बरसात व जल स्तर बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक सभी प्रकार से प्रकृति हम सबके लिए पूजनीय है। मास्टर मनजीत तलवानी तथा कैलाश बिंदल माजरिया ने जल बचाने के लिए अपील करते हुए पशु- पक्षियों की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर देव, पवन, योगेश, रिंकू मैम्बर सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे


Youtube Please Subscribe Channel

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !