एक ऐसा भारतीय डॉक्टर जिसके आगे आज भी सर झुकाते हैं चाइना के बड़े-बड़े नेता देखिए कौन थे वह


Anmol Magazine

भारत-चीन संबंधों को स्वर्णिम योगदान देने वाले 'फ़रिश्ते' डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस


एक ऐसा नाम जो भारतीय था परंतु चाइना के लोग आज भी उनको भगवान की तरह मानते हैं और उनके सामने आज भी सर झुका कर उनको नमन करते हैं ऐसी महान शख्सियत भारत के महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले द्वारकानाथ कोटनीस जी थे जिनका जन्म एक मध्यम वर्ग ब्राह्मण परिवार में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई सेठ G.S मेडिकल कॉलेज से पूरी की थी।

 आज डॉक्टर कोटिनिस जी की 112 वी जयंती पर चीन ने उन्हें याद किया और हर साल उनके जन्मदिवस पर Dr. Kotnis को याद किया जाता है और उनको श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके दिए हुए बलिदान का गुणगान भी किया जाता है और आपको बता दें कि डॉक्टर कोटनीस जी की प्रतिमा चाइना में भी लगी हुई है। 



आखिरकार डॉक्टर कोटनीस जी के सामने चीनी नतमस्तक क्यो होते हैं देखिए 


सन 1938 में चीन पर जापानी आक्रमण के बाद कम्युनिस्ट जनरल झू डी ने जवाहरलाल नेहरू को कुछ डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए विनंती की थी और भारतीय लोगों से यह अपील की कि जो डॉक्टर की टीम भाग लेना चाहती है वह जा सकती है और उन्होंने सबसे सलाह करके एक अपनी डॉक्टर की टीम को जिसमे डॉ कोटणीस, डॉ एम अटल, एम चोलकर, बीके बसु और देबेश मुखर्जी चाइना भेजा गया था । डॉ. कोटनिस को छोड़कर सभी सुरक्षित भारत लौट आए।

जब वहां के हालात ठीक होने लग गए तब सारी भारतीय टीम वापस भारत आने लगे परंतु डॉक्टर कोटनीस भारत नहीं आए वह चाइना में ही रहने लग गए और वहां की एक लड़की जो कोटणीस के साथ उसी मेडिकल कॅम्प में काम करती थी जिसका नाम गुओ किंगलान था उसी से १९४० में शादी कर ली और २ साल बाद 1942 में Dr. Kotnis की मौत हो गई।

 उनकी मृत्यु के बाद भी बहुत ज्यादा याद किया जाता है और उनके जन्मदिवस को पर भी वहां के लोग और नेता उनको नमन करते हैं जब चीन में चीनी सेना की जीत का जश्न बनाया गया था तब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी Dr. Kotnis को याद किया था और कहा कि Dr Kotnis china तब आए थे जब हमारे देश ओर आर्मी को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी 

डॉक्टर कोटनीस जी के इस बलिदान और भाईचारा को बढ़ाने के लिए ही चाइना के लोग उनको याद करते हैं और इतना मान सम्मान देते है । डॉ कोटणीस के नाम से सोलापूर स्मारक है जहा उनके बचपन से लेके सारे वस्तुये और मौअओ त्सुंग एक अनमोल पत्र रखा है इस स्मारक में जो सोलापूर के मेन जगह स्थित है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !