नालन्दा मोहनपुर के रविदास ग्रुप ने झाड़ू लगाकर कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Anmol Magazine --- 

नालन्दा मोहनपुर के रविदास टोला में सृजन के कार्यकर्ता व कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रविदास टोला के प्रत्येक गली व सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचड़ों का सही जगह निष्पादन कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा ग्रामवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया 

मौके पर उपस्थित सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि कला के माध्यम से राजगीर, सिलाव तथा नालन्दा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम हम सृजन के कलाकारो ने किया परन्तु हम जहाँ रहते है उस मुहल्ले में काफी गंदगी रहती है इस लिए हम लोगो ने निर्णय लिया कि सबसे पहले अपने मुहल्ले के सफाई होनी चाहिए।इस साफ सफाई अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीरके ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया।मुहल्ला वासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि एक दिन झाड़ू लगाने से गली मोहल्ले की सफाई या बीमारियों को नही भगाया जा सकता है बल्कि हम मुहल्ला वासियो को आपने अपने घर के साथ गली की सफाई पर भी ध्यान देना होगा तथा कूड़ा कचड़ा को सही जगह निष्पादन करना होगा ।जिस तरह सृजन के कलाकारों व कार्यकर्ताओं ने सफाई कर जगह जगह विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है ठीक उसी प्रकार गन्दे जगहों को सफ़ाई कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा तथा जल जमाव को हटाकर डेंगू जैसे बीमारियों से निजात पा सकते है 

भैया अजीत ने सृजन के कलाकारों, कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवी,समाजसेवी तथा मुहल्ला वासियो को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाने की आवश्यकता है मुहल्ला वासियों के जो मांग है बड़ा कूड़ेदान की। मैं जरूर नगर पंचायत नालन्दा में जाकर निवेदन करुगा ताकि लोग कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र न फेके कूड़ा कचड़ा का सही जगह निष्पादन हो सके ।मौके पर उपस्थित समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार, नलिन कुमार, शिक्षक नवीन कुमार ने अपना अपना विचार दिया। इस अभियान मे राधा कुमारी,ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी,कृपा कुमारी,सुजाता कुमारी दिनेश कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार,विजय रविदास,सुकर,रविदास,सरन रविदास,अजय रविदास तथा सभी मुहल्लावासी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !