आज हम आपको उत्तर भारत में प्रसिद्ध बाबा हरिराम जी झोरड़ा धाम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि राजस्थान का जाना माना मंदिर है और आज आपको हरिराम जी की जन्म स्थली और इतिहास के साथ-साथ मंदिर के समय और आरती के बारे में बताते हैं
बाबा हरिराम जी का जन्म स्थान
बाबा हरिराम जी का मंदिर झोरड़ा गांव के अंदर है जो कि राजस्थान में पड़ता है यह गांव 1965 में अमर सिंह राठौर ने सुंदर दास चरण जी को तोहफा में दिया था और बाबा हरिराम जी का जन्म 1959 ईस्वी में हुआ था बाबा हरिराम जी ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था और बाबा हरिराम जी झाड़ा लगाकर कर ही जहरीले जानवरों के जहर उतार देते थे हरिराम जी हर समाज सेवा में बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा करते थे
बाबा हरिराम जी का एकमात्र ऐसा मंदिर जहा नहीं है कोई मूर्ति
राजस्थान का यह एकमात्र मंदिर है जहां पर किसी मूर्ति की नहीं बल्कि हरिराम जी की लाठी और खड़ाऊ की पूजा होती है और साथ में बालाजी महाराज की भी पूजा होती है इस मंदिर में पूरे उत्तर भारत से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग आते हैं और बाबा हरिराम जी की मंदिर का दर्शन करते हैं वह लोग वहां पर दर्शन करने जाते हैं अब है उनकी खड़ाऊ और लाठी की के साथ-साथ उनका चारपाई के भी दर्शन करते हैं और बाबा हरिराम जी झोरड़ा धाम से अपनी मनोकामना मानते हैं और वहां पर हर साल बहुत बड़ा मेला भरता है जो कि नजारा देखने लायक होता है
बाबा हरिराम जी झोरड़ा के मेला के बारे में
Jhorda Gaav Baba hariram जी की जन्म स्थली है वहां पर प्रतिवर्ष लाखों सैलानी आते हैं और हरिराम बाबा के दर्शन करते हैं और Baba Hariram ji Ka Meela प्रतिवर्ष भाद्रपद की पंचमी को पूरे गांव में मेला लगता है जहां से लोग पूरे उत्तर भारत से दर्शन करने आते हैं बूढ़े, जवान, महिला वहां पर मेले के दिन खरीदारी करती हुई नजर आएंगे और बड़ी संख्या में उस गांव के श्रद्धालु उनको सेवा करते हैं और उनके भंडारा लगाते हैं।
बाबा हरिराम जी प्रसाद
बाबा जी को प्रसाद में आप पतासा ,बर्फी ,लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाता है
बाबा रामदेव जी का मंदिर स्थान & Jhorda mandir Rajasthan
बाबा हरिराम जी का मंदिर झोरड़ा गांव में स्थित है jhorda गांव नागौर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नागौर से अपने पर्सनल गाड़ी लेकर या ऑटो रिक्शा से बाबा के मंदिर तक पहुंच सकते हैं
JHORDA मंदिर कैसे पहुंचा जा सकता है
Hariram Mandir jhorda Temple place
Jhorda Temple जाने के लिए आपको सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नागौर का पड़ता है वहां से ऑटो रिक्शा या पर्सनल गाड़ी का करें बाबा हरिराम जी मंदिर गांव झोरडा तक पहुंच सकते हैं
झोरड़ा मंदिर के लिए बस से यात्रा
अगर आप बस के द्वारा jhorda मंदिर तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको नागौर होकर आना पड़ेगा नागौर से होकर आना पड़ेगा।
Nagore to jhorda temple Distance Km
नागौर से झोरड़ा मंदिर की दूरी 30 km की दूरी पड़ती है वहा से आप अपनी गाड़ी लेकर आ सकते है । और नागौर का रेलवे स्टेशन भी बड़ा है वह से पूरे उतर भारत की ट्रेन चलती है ।
बाबा हरिराम जी के मंदिर के बारे में जाना हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।