आप सब जानते है हमे कीटनाशक दवा का अधिक उपयोग एवम् डैक्लोफेनिक मवेशियो को दिए जाने वाला दर्द निवारक दवा मुख्य कारण है। पक्षियों को बचाने के लिए हमें जगह जगह पर पानी के सकोरे रखने चाहिए और उनको बचाने के लिए हमें सरकार के साथ में काम करना चाहिए जो कि पर्यावरण और पक्षियों को बचाने में लगे हुए हैं ऐसे ही गिद्ध और गरूड़ बनकर स्कूल के बच्चों ने संदेश दिया कि विलुप्त हो रहे इन पक्षियों को हमें बचाने की जरूरत है इस कार्यक्रम के अंदर बहुत से बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और गिद्ध और गरूड़ की ड्रेस पहन कर उनको बचाने के संदेश दिया।
और वहां पर सभी अध्यापक और उनके स्टाफ ने बच्चों की इस मुहिम को खूब पसंद किया
इनका वेश भूषा पहनकर बच्चो को अपने आस पास के पक्षियों के लिए दाना, पानी रखने के लिए प्रेरित किया, । इस कार्यक्रम मे K N नायक, मीना उसेंडी, मीना रावते, मनोज, वीरेंद्र सिंह ने अपना योगदान दिया।