Anmol Magazine - शुभांगी आप्टे जी
विगत 15 सालो से मैं विभिन्न रिकॉर्ड बुक्स के लिए अलग अलग रिकॉर्ड बनाया है।2007 में मेरा पहला कलेक्शन लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ और फिर मानो सिलसिला ही बन गया किसी बरस दो भी रिकॉर्ड बन जाते और आज मेरे 100 रिकॉर्ड 15 साल की अथक मेहनत के बाद दर्ज हो चुके है। इनमे कलेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन और मिनिएचर कलेक्शन के साथ बुक प्रकाशन तक सभी शामिल है।
छत्तीसगढ़ में शायद ही अभी तक किसी महिला का ये 100रिकॉर्ड्स नही है जेड मराठी टीवी शो होम मिनिस्टर में 2012 में पहली बार छत्तीसगढ़ से मैं इस शो के लिए मुंबई गई थी महिला दिवस सप्ताह के विशिष्ट महिला काटेगिरी में पैठणी साड़ी मिली थी
छत्तीसगढ़ की कॉम्पिटेटिव एग्जाम की बुक में भी दो बार मेरे लिए प्रश्न पूछे गए है ये बहुत बड़ी उपलब्धि है
मेरे लिए बड़े सौभाग्य के पल है कि आज अलग अलग रेकॉर्ड बुक्स में 15 वर्ष की अथक मेहनत के बाद 100 रेकॉर्ड दर्ज हो गए है।जिसका श्रेय मैं मेरे माता पिता, गुरुजन,और परिवार तथा सभी स्नेहीजनों को देती हू जिनके आशीर्वाद और सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी।आगे भी आप सबका सहयोग मिलेगा ऐसा विश्वास है।अभी भी अलग अलग संग्रह कर रही हु।
Disclaimer
यह इनके निजी शब्द है अनमोल मैगजीन किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करती है यह हमें मिले हुए सोर्स के माध्यम से आप को दिखाया जा रहा है धन्यवाद