Anmol Magazine -
उत्तराखंड के प्रसिद्ध हनुमान धाम रामनगर की रामलीला में अलीगढ़ की प्रसिद्ध मॉडल, अभिनेत्री समाजसेवी अर्चना फौजदार को उत्तराखंड के दर्जा राज्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के भाई श्री हरीश धामी एवम उत्तराखंड रामलीला महासंघ के अध्यक्ष श्री गुलशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दशहरा पर अर्चना फौजदार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गोरखनाथ धाम रामलीला में सीताजी की भूमिका निभाई थी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीमती अर्चना फौजदार का तिलक ,अभिषेक , आरती कर विधि विधान से सीता सरुप में पूजन किया था ,जिसका वर्णन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने ट्यूटर पर फोटो सहित किया गया था जो पूरे अलीगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
जरूर पढ़े ****
जिसके लिये माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र योगी आदित्यनाथ जी एवं गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता माननीय रवि किशन ने अर्चना फौजदार की प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान किया था।
वही ख्याति सुनकर उत्तराखंड की रामलीला में भी अर्चना फौजदार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। अर्चना फौजदार ने रामलीला निर्देशक डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन मैं प्राप्त सम्मान को अलीगढ़ के सभी कलाप्रेमियों का सम्मान बताया है। इस अवसर पर अर्चना फौजदार ने युवाओं से अनुरोध किया कि समस्त युवा अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से आधुनिकता के साथ-साथ अपने सनातन धर्म एवं संस्कृति का प्रसार प्रचार कर राष्ट्रहित में योगदान दें।
आपने ये पढ़ा क्या **********