चेहरे पर मुस्कान खिलखिलाती नन्ही पहचान
खुशियां बांटती नन्ही सृष्टि।
प्रेम के साथ हर पल खुशी के जिया जाता है। खिलखिलाती पहचान बनती छोटी सी गुड़िया।दीपावली खुशियों ओर रोशनी का त्योहार है। सभी के जीवन मे उमंग ओर उत्साह हो वही सच्ची सेवा होती है। छोटी बेटी के द्वारा छोटे बच्चो को उपहार दिया जाए तो वह दिल से खुश होता है साथ ही साथ उनके माता पिता भी प्रसन्न होते है। कपड़े और खिलोने पाकर सभी बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे
नन्ही बेटी सृष्टि द्वारा जरूरतमंद महिलाओं ओर बच्चो में कपड़े और खिलोने वितरित किए गए। सृष्टि गुलाटी हर दिन नया कार्य कर रही है। नन्ही सृष्टि छोटी सी उम्र में ही समाज सेवा का पर्याय बन चुकी है। सभी के सहयोग और समाज के प्रति अपनी लगन को ओर आगे बढ़ाते हुए सृष्टि के द्वारा फ़रीदाबाद हरियाणा प्याली चौक जाट धर्मशाला के पास स्तिथ झुग्गियों में सभी महिलाओं और छोटे बच्चो को कपड़े दीए गए।
छोटे बच्चों को सर्दियों के कपड़े ओर खिलोने दिए गए। इस अवसर पर सृष्टि के साथ उनकी माता प्रिया गुलाटी, पिता प्रवीन गुलाटी, आशु वर्मा आदि उपस्थित रहे। इस नेक कार्य मे आशु वर्मा, परमजीत आदि ने विशेष योगदान दिया।
Awesome 👌
ReplyDelete