मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम अब पहुंच रही है देश के कोने कोने में - हीरा अमित रोहिल्ला (हरियाणा)


*मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम: हीरा अमित रोहिल्ला कोलकाता पहुंची*
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम गुरुपर्ब वाले दिन गुरुग्राम हरियाणा से कोलकाता पश्चिम बंगाल पहुंची 

आदरणीय महान स्वपन सिवा जी की पुत्री महान तबला क्वीन रिम्पा शिवा के निवास स्थान पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर द्वारा सम्मान मिला ,
महान रिम्पा शिवा तबका क्वीन को बहुत अच्छा लगा मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को मिट्टी के सामान बनाने वालो के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास और एक जिमेदारी से लिया एक निस्वार्थ पहल बताया ,
मिट्टी के गमले में एक बरगद का पेड़ जो की मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का एक ओर संकल्पित इंटिएटिव है उनके फाउंडर द्वारा हीरा अमित रोहिल्ला को भी बहुत आशीर्वाद दिया और पुरा साथ देने का सहयोग दिया  और करती रहेंगी ,
जल्द ही दिल्ली एनसीआर में एक बड़ा मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का कॉन्सर्ट भी आयोजन किया जाएगा और उसमे तबला क्वीन रिम्पा शिवा भी आयेंगी का आशीर्वाद दिया और हौसला अफजाई भी की 

फाउंडर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा मिट्टी के रत्न अवार्ड 2022 से तबला क्वीन रिम्पा शिवा को सम्मानित किया,
कोलकाता में कुम्हार परिवारों से भी मिले उनको नए ऑर्डर भी दिए और वहा की नर्सरियों में भी गए और बरगद के पौधे और मिट्टी के गमले भी खरीदे और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे

फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला कोलकाता में एशिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ देखा और वहा से एक दुनिया को संदेश भेजा की बरगद के पेड़ लगाए और पर्यावरण रक्षक बने ,
कुम्हार परिवारों से भी मिलना हुआ और मूर्ति के कलाकारों को सम्मानित भी किया ,
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा किरण दिखाई और उसी को आगे बढ़ाने के लिए 
*डिजिटल प्लेटफार्म भी बना रहे हैं और वोकल4लोकल* को भी प्रमोट किया जाएगा और जन जन तक घर घर तक मिट्टी के बने सामान को खरीदे और उपहार स्वरूप देना चहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !