शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की तरफ़ निकाली जा रही है जागरुकता राइड जिसकी चर्चा पूरे भारत में पढ़िए पूरी खबर


Anmol Magazine ---- 

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की तरफ़ निकाली जा रही है जागरुकता राइड  जो भारत में नही पूरे विश्व में सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसके साथ देश की बड़ी बड़ी कंपनी जुड़ी हुई हैं 

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने सुगम्य जागरूकता राइड “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के लिए “दिल्ली- लोंगेवाला वॉर मेमोरियल-दिल्ली” का आयोजन विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर किया है, 2500 कि.मी. की  जागरूकता राइड 10 दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 12 दिनों में तय की जायगी और यह देश को एक नया संदेश देने जा रहे है जो की लंबे समय तक याद किया जाएगा ।

इस भव्य  कार्यक्रम को माननीय श्री पशुपति कुमार पारस (खाद्य प्रसंस्कसरण उद्योग मंत्री, भारत सरकार एवं अध्यक्ष - राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी) द्वारा भारतीय झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश खांडा (महासचिव - राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी) और भी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेगी जो इस कार्यक्रम की शान बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाने वाले हैं। 

सुगम्य जागरूकता राइड 29 नवम्बर, 2022 को दिल्ली से शुरू होकर लोंगेवाला वॉर मेमोरियल होते हुए दिल्ली में 10 दिसम्बर, 2022 को समाप्त होगी, इस राइड के संयोजक श्री आमीर सिद्दीकी, प्रबंधक श्री रमेश चंद एवं प्रभारी श्री प्रमोद और तेजपाल यादव है, सुगम्य जागरूकता राइड का नेतृत्व श्री गोविंदा द्वारा किया जा रहा है।

विश्व के इतिहास में पहली बार दिव्यांगो द्वारा लोंगेवाला वॉर मेमोरियल में भारतीय धवज फहरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंदर  मिस पूजा, रमेश चंद, अमीर सिद्दीकी, हेमंत कुमार, गोविंदा, पवन कुमार, प्रमोद, पवन कश्यप, संदीप कुमार और तेजपाल यादव जैसे बड़ी हस्तियां मौजूद रहेगी।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 6 सालो से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है और इस कार्य के लिए टीम को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे कई रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है, यह संस्था न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए भी कार्य करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा   कर चुके है को ही पूरे देश के लिए बड़ा संदेश है की हमे हर समय में समाज सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम के अंदर  हेलमेट वाला, रविषा फाउंडेशन, कैस्ट्रोल बाइकिंग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, जेएमडी डिवाइन कंसोर्टियम, कैनेर कनेक्टर, वंडर व्हील्स एवं क्राइम कण्ट्रोल डिफेन्स आर्गेनाइजेशन जैसे कई बड़ी बड़ी कंपनी जुड़ी  हुई है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !