आपने रेल का होरन तो जरूर सुना होगा परंतु कभी इसके पीछे इसका संकेत जाना पढ़िए इसके संकेत और बढ़ाइए अपनी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आप सभी का Anmol Magazine में हार्दिक स्वागत है आज हम आपको एक ऐसी टॉपिक के पर बताने जा रहे हैं ट्रेन का होरन तो आपने जरूर सुना होगा परंतु आपने इसके पीछे का कारण पर कभी गौर नहीं किया होगा आइए आपको इसके संकेत के बारे में बताते हैं

#Rail Horn Meaning

Rail horn warning

रेल के द्वारा एक बार छोटा होरन बजाने का संकेत

जब रेल का ड्राइवर एक बार छोटा होरन बजाता है तो इसका मतलब यह है कि जो ट्रेन जहां पर धुलाई के लिए आई है वह जाने के लिए तैयार हो चुकी है।

रेल के द्वारा दो बार छोटे होरन बजाने का संकेत

जब रेल का ड्राइवर दो बार छोटे होरन बजाता है तो इसका मतलब कि वह गार्ड से ट्रेन चलाने का संकेत मांग रहा है


Tourist place , Health tips , Dharm Yatra पढ़ने के लिए और जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग
Anmolstatus पर जा सकते हैं जहां पर आपको इंडिया के घूमने के बारे में और हेल्थ टिप्स के साथ-साथ धर्म यात्रा के जगह के बारे में भी जानने को मिलेगा कृपया हमारे ब्लॉग को जरूर देखें  

Rail Horn Alert

तीन बार छोटे होरन बजाने का संकेत

अगर गाड़ी तीन बार छोटे हॉर्न देती है तो इसका मतलब यह है कि वह गार्ड को संकेत दे रही है कि वह अपने डब्बे में लगे वैक्यूम ब्रेक को दबाए।

दो लंबा दो छोटा होरन का संकेत 

जब रेलवे ड्राइवर दो छोटे होरन दो लंबे हॉर्न देता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह गार्ड को अपने पास बुलाने का संकेत दे रहा है।

लगातार लंबे होने देने का संकेत

अगर रेल का ड्राइवर लगातार लंबा हॉर्न दे रहा है तो इसका मतलब ट्रेन को स्टेशन के ऊपर नहीं रुकेगी


ट्रेन चलते रुक रुक के लंबा होरन दे रही है तो संकेत

अगर ट्रेन चालक रुक रुक कर लंबा होरन दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि रेल फाटक को क्रॉस कर रही है और जो फाटक के दोनों तरफ लोग खड़े हैं उनको सतर्क कर रही है ताकि कोई किसी प्रकार का नुकसान ना हो सके।

                   जरुर पढ़े 👇

दो छोटे होरन और एक लंबा होरन

अगर रेल का चालक दो छोटे हॉर्न और एक लंबा हॉर्न दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि किसी ने चैन खींची है और या फिर गार्डनर वैक्यूम ब्रेक लगाया है अगर कोई चैन खींचता है तो रेलवे का चालक दो छोटे होरन और एक लंबा होरन देता है।

लगातार छह बार हॉर्न देते रहना

अगर रेल का ड्राइवर लगातार छह बार छोटे और लेता जा रहा है तो इसका मतलब यह है कि कोई बड़ा खतरा है लोगों तक संकेत के माध्यम से अपनी बात समझाने के लिए रेल का ड्राइवर और उनका इस्तेमाल करता है


तो दोस्तों आपने जाना कि हॉर्न बजाने के पीछे क्या कारण होते हैं यह टॉपिक आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !