अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं पंजाब केसरी श्री लाला लाजपतराय बलिदान दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति प्रयास

पर्यावरण संरक्षण में बिना धन खर्च किए भी अपना यथासंभव योगदान दिया जा सकता है। कबाड़ से जुगाड़ को सार्थक रूप देने के लिए जिला पलवल हरियाणा के रहने वाले ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल कई वर्षों से प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासों में लगे हुए हैं।


 अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं पंजाब केसरी श्री लाला लाजपतराय बलिदान दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति प्रयास। वह नारियल पानी के बाद खाली पड़े नारियल के खोल में मिट्टी भरकर बीज व पौधे लगाकर लोगों को इनके उपयोग के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल का कहना है कि इसमें मिट्टी भरने के बाद नीम, जामुन, सहजन आदि बीज लगाकर थोड़ा बड़े होने पर उचित स्थान देख इसके सहित ही जमीन में पौधे को लगाया जा सकता है। इससे पोधों को खाद तो मिलेगा ही यह नारियल खोल भी नालियों में पड़ा होकर गन्दगी नहीं करेगा।


 हम घर मे छोटे सजावटी पौधे भी इसमें लगा सकते हैं। संस्था सदस्य मास्टर मानिकचंद, अमरपाल, मास्टर थानसिंह, धर्मचंद वैद्य, एडवोकेट संजय, देव, गजेंद्र, महेश जोगी आदि सभी मिलकर लगातार प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं


        जरुर पढ़े 👇

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !