*पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन ने बेटी बचाओ जागरूकता अभियान के लिए फैशन शो का किया आयोजन किया, जिनमें दिल्ली की टॉप मॉडल्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया रैंपवॉक*
पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली) व एंपावर्ड वूमेंस फोरम इंडिया द्वारा 15वें राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह व एक शानदार फैशन शो का आयोजन 13 नवंबर 2022 को 5 स्टार अंदाज़ बैंक्वेट कीर्ति नगर में आयोजन किया गया,जिसमें देश भर से अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग कार्यों में कार्यरत देश के कोने कोने से हर आयु वर्ग से 31 अवार्डी सिलेक्ट किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी जी, प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर रोनी शाह, प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर कुनाल सिंह राजपूत, फेमस एक्टर अवनीश शर्मा, फ़िल्म एक्टर जुनैद हुसैन, एसोसिएट पार्टनर-प्रसिद्ध समाजसेवी किरण सिंह, स्टार ऑफ इवेंट , प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रशेखर तिवारी, वीआईपी गेस्ट नंद किशोर जुआल, पिंकी चौधरी, वीआईपी गेस्ट राजिंद्र कपूर,व कई अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
हरीश रावत व सुल्ताना परवीन भी उपस्थित रहे, मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर ने अपनी गायकी से लोगो को झूमने पर मजबूर किया, वही शिल्पी व स्मृति (शिल्पस्मृति साथ स्पार्कलिंग इवेंट) ने अपनी एंकरिंग से सबका मन मोह लिया। ) इस कार्यक्रम मे दिल्ली के 11 मीडिया चैनल्स को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा एकता फाउंडेशन के सहयोग से पहली बार फ़ैशन शो का आयोजन किया गया जो कि सुपर से भी ऊपर रहा। इसमे ब्रांड एंबेसडर ऑफ फैशन शो फेमस मॉडल अर्चना शर्मा, शो स्टॉपर दीपिका गुप्ता,शो स्टॉपर श्रेया पुरवार ,जूरी मेंबर्स फेमस मॉडल जैज़, सेलिब्रिटी इंद्रजीत,व मॉडल अर्चना शर्मा रहे। व पी न्यूज और ए.एन मैगजीन के फाउंडर और ए.एन मैगजीन व पी न्यूज की फाउंडर सी ई ओ डॉ.अलका सिंह जी और अनमोल मैगज़ीन के फाउंडर अनमोल शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने इस प्रोग्राम की शानदार न्यूज़ कवरेज की।
संस्था द्वारा 15 राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं । पूरे भारत से चयनित अवार्डीस के नाम - डॉ पिंकी चौधरी किरण सिंह, शैलजा चौहान ,डॉ सीमा झा, सत्यप्रिया, पी सुजाता, मालथी मुरली , इंद्रजीत कौर, नंदकिशोर जुआल, विदित चौधरी, कर्मवीर सिंह, सिद्धि सूरी, डॉ सय्यद अहमद , डॉ. के कुमारन, डॉ अशोक कुमार को अवार्ड दिया गया।
संस्था के संस्थापक प्रोफेसर. डॉ. मनोज पुरवार व प्रोफेसर अनिता पुरवर ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों , सहयोगियो, पूरे भारत से आये सभी अवॉर्डीस व संस्था की पूरी टीम को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया, और अगले 16वे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का भी अनाउंसमेंट इस कार्यक्रम में किया गया ।