Anmol Magazine
हम सभी को स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण व शुद्ध ऑक्सीजन मिले इसके लिए मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व राजस्थान आदि के जिलों में भी पर्यावरण संरक्षण जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।
संस्था संयोजक ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरा एनसीआर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। आने वाले भविष्य में दिल्ली से लगते राज्यों सहित पूरे देश को ही इस भयानक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
हमको पूरे देश में जनक्रांति से हरितक्रांति को लाना होगा। संस्था द्वारा कामां भरतपुर राजस्थान व उत्तरप्रदेश के विद्यालयों में पौधा, घोंसले भेंट व पौधारोपण कर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मास्टर थानसिंह, मास्टर जितेंद्र कुमार, बृजेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, कुसुमलता, गजेंद्र सिंह, मनीषा आदि शिक्षकों ने संस्था कार्यों के लिए धन्यवाद किया तथा शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।