Anmol Magazine -
आज नार्थकेप यूनिवर्सिटी में विज्ञान प्रदर्शनी (science exhibition) का आयोजन किया गया। जिसमें शिशु कल्याण सी॰ सै॰ स्कूल नवादा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रदर्शनी का मुख्य विषय सिनर्जी (synergy India) था। शिशु कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों ने (hydroelectric power consumption) का मॉडल प्रदर्शित किया। यूनिवर्सिटी में अनेक स्कूलों ने भाग लिया। लेकिन शिशु कल्याण स्कूल के बच्चों के मॉडल ने सबको अपनी और आकर्षित किया और गुरुग्राम जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बच्चों के मॉडल की सराहना की व बच्चों को प्रसंसा पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल के संचालक श्री तेजपाल यादव और स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।