कोशिश करने वालों की हार नही होती..... लोगों की प्रेरणा का एक अखन्ड पुन्ज आर. डी. डी. शो

Anmol Magazine _

कोशिश करने वालों की हार नही होती..... लोगों की प्रेरणा का एक अखन्ड पुन्ज आर. डी. डी. शो

जिसकी स्थापना 17 जून 2020को की गई।जिसने एक वर्ष याने 265 दिनो मे ही राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने हुये 387 आन लाईन एपीसोड का लाइव टैलीकास्ट (जीवान्त प्रदर्शन)किया।

इस तरह के आनलाइन शोज मे पहली बार आर .डी.डी .शो मे ही सात पद्मश्री सम्मान से सम्मानित विभूतियां  शामिल हुई।जोअभी तक  एक मील के पत्थर के रूप में स्थापित है।

आर .डी. डी .शो एक चिकित्सकीय आरोग्यता प्रसारित करने वाले यंत्र के रूप में कार्य करने में सफल रहा है।इस शो से प्रेरित होकर लोगो को अवसाद से मुक्त हो खुशी हासिल हुई जिसके कारण उनको दवाइयों से निजात मिल सकी।
इस शो की सकारात्मक सफलता से प्रेरित होकर कई लोगो ने अपने नये शो शुरू किये जो आर. डी .डी. शो की तर्ज पर कार्य कर रहे है।
आर .डी .डी. शो के प्रचार प्रसार की सीमांका आंकलन देश विदेश की महान हस्तियों की शिरकत से किया जा सकता है।

जिसमे बालीवुड ,हालीवुड की जानीमानी हस्तियो से लेकर अलग अलग स्तर पर अपने प्रयासों से जमीनी स्तर से ऊंचाइयां छूने वाले लोग शामिल हैं।
इनमें मुख्य रूप से प्रेरक वक्ताओं से लेकर जीवन मे सही राह दिखाने वाले शिक्षकों,के साथ देश की सरहदों के रक्षक ,समाज सुधारक, पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग, लेखक,फिल्मी सितारे, कवि ,संगीतज्ञ, चिकित्सक ,पर्यावरण विद् और चित्र कार की प्रेरक जीवन यात्रा को प्रमुखता दी गई है।

वर्तमान समय में यह शो नई पीढी के लिये संजीवनी बूटी की तरह महत्वपूर्ण है और उनके जीवन को सहेजते हुए पथ- प्रदर्शक के रूप में सार्थक भूमिका अदा कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !