Anmol Magazine ___
आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 147 वे जन्म जयंती पर धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में 20 नवम्बर 2022 शेर-ऐ-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर(SKICC) में भारतीय एकता के संदेश देने के लिए एक राष्ट्रिय सेमिनार का आयोजन किया
साथ में समाज एवं राष्ट्रीय हित में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को 32 श्रेणीयो में “लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता सम्मान 2022” से सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में भारतीय एकता,अखंडता सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर लोगो को अवगत कराया, कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ट भारत,अखंड भारत,स्वमिमान भारत,आत्म-निर्भर भारत को चरितार्थ करने के लिए शपथ भी ली|
कार्यक्रम का आयोजन देश के युवा समाज सेवी फिल्म डायरेक्टर, फाउण्डर वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकार्ड्स के डॉ.राजीव पाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम का आयोजन वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इण्डिया एवं वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान किया गया| कार्यक्रम में देश के लगभग 29 राज्यों व् सभी केन्द्र-शासित प्रदेश के प्रतिभाति कि मौजूदगी रही |कार्यक्रम के मुख्य आतिथि के तौर पर डॉ.दरक्षां अंद्राबी (चेयरपर्सन जम्मू और कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड ,मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट जम्मू और कश्मीर) विशेष अतिथि के तौर पर स्वामी श्री श्री 1008 भूपेन्द्रगिरी महाराज(षड् दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष समिति), कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार द्वारा यज्ञ सम्राट उपाधि से सम्मानित आचार्य डॉ.राजा शास्त्री जी, पद्मश्री जावेद अहमद टाक ,डॉ दिनेश उपाध्याय अन्य आतिथि के तौर पर सांताश्री भट्टाचार्य ( सेलिब्रिटी सिंगर व ब्रांड एम्बेसडर वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकार्ड्स), लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर महानगर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ चन्द्रमोहन श्रीवास्तव,समाज सेवी डॉ राजन कावले, गुलाम रसूल, डॉ लता महातो व अन्य क्षेत्र के अति विशिष्ट व्यक्ति एवं मीडिया क्षेत्र के जाने माने व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रहे