*चौरई मे हुआ सॉन्ग के पोस्टर का विमोचन एवं* *वीडियो सूट "जिसने शनिदेव को पूजा रे* - Tarun Tiwari

Anmol Magazine --

          चौरई नगर क्षेत्र की सीमा से लगा ग्राम सीतापार मे स्थित सुप्रसिद्ध शनि मंदिर के लिए बनाया गया शनि देव की महिमा का सॉन्ग *जिसने शनिदेव को पूजा रे* जिसे गाया है छिंदवाड़ा के विख्यात सिंगर बादल भारद्वाज ने, जिसके लेखक हैं मनोहर मस्तकार और निर्देशन किया सागर भारद्वाज ने है | 

 जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष  एवं सॉन्ग प्रोड्यूसर तरुण तिवारी ने बताया कि  यह सॉन्ग दुनिया के 180 से अधिक प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा | सॉन्ग के पोस्टर का विमोचन नगर पालिका हॉल में विख्यात सिंगर बादल भारद्वाज, माननीय पंडित रमेश दुबे जी एवं माननीय पूर्णिमा जैन जी के द्वारा  संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय पंडित रमेश दुबे जी  (भूतपूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा छिंदवाड़ा, भूतपूर्व विधायक चौरई) विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय शैलेंद्र (बबलू) पटेल जी( भूतपूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष) माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा जैन जी, नगरपालिका उपाध्यक्ष माननीय सिरपत नायक जी नगर पालिका सीएमओ , माननीय संजय सुकांत जी ,  समाजसेवी राजीव सोनी जी, समाजसेवी बद्री पटेल जी , पत्रकार श्याम चौरसिया जी ,प्रदीप शर्मा जी एवं जय हो फाउंडेशन की टीम से विवेक तिवारी,मुनि तिवारी, पंकज तिवारी ,रक्षा तिवारी, नीतू तिवारी, रामकुमार चंदेरे ,शुभम शर्मा, कुंदन दुबे ,अरविंद शर्मा, प्रकाश शर्मा, संतोष शर्मा, विष्णु शर्मा ,शिखा बंदेवार, सोनम वॉचकर, कन्हैया वर्मा विजय बेलवंशी आदि उपस्थित रहे|   विमोचन के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रीऑन फिल्म स्टूडियो छिंदवाड़ा के सीएमडी श्री संजय भारद्वाज जी एवं आरएनपी ग्रुप छिंदवाड़ा के सीएमडी तरुण तिवारी द्वारा  माननीय रमेश दुबे जी को उनके द्वारा चौरई क्षेत्र के लिए किए गए समाज हित के कार्यों हेतु *सम्मान पत्र*  दिया गया |  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय पंडित रमेश दुबे जी ने युवाओं और प्रतिभाओं को कला के माध्यम से बढ़ाने बात कही और नगर की कीर्ति को आगे बढ़ाने हेतु किए गए इस रचनात्मक कार्य के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी| विशिष्ट अतिथि श्री शैलेंद्र पटेल ने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी अपना पूर्ण सहयोग युवाओं को और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में देने की बात कही ,  विमोचन के कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों एवं शूटिंग ग्रुप और जय हो फाउंडेशन  के सदस्यों ने शूटिंग लोकेशन सिद्ध शनि धाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चन कर शूटिंग की शुरुआत की|
 5 घंटे की शूटिंग शेड्यूल  कंप्लीट होने के बाद शूटिंग टीम (डीओपी अजय गुप्ता असिस्टेंट वासु बुनकर कैमरामैन शरीफ मंसूरी) टीम मेंबर्स कलाकारों, स्थानीय लोगों और आयोजकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !