टाइम इंडिया TV द्वारा दिल्ली डांस दिवाने का आयोजन और वूमेन पावर एंड यूनिटी एनजीओ ने दी व्हीलचेयर

Anmol Magazine _ 

टाइम इंडिया टीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली डांस दीवाने प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कोरियोग्राफर विजय लक्ष्मी उपाध्याय के बच्चों ने गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की और बीच में बेटी बचाओ पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया

महिला सुरक्षा को लेकर और पर्यावरण को किस तरह बचाया जाए और बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस किया और हजारों की संख्या में पब्लिक मौजूद रही , इस प्रोग्राम मैं वूमेन पावर एंड यूनिटी एनजीओ की संस्थापिका अंजुला विरमानी अपनी टीम के साथ ने एक ऐसे व्यक्ति जो अपने पैरों से चल नहीं सकते ,धीरज यादव जो पेशे से टीचर है ,एनजीओ वूमेन पावर एंड यूनिटी की ओर से व्हीलचेयर देकर धीरज यादव का मान सम्मान बढ़ाया, धीरज यादव ने  टाइम इंडिया की टीम व वूमेन पावर एंड यूनिटी की टीम का धन्यवाद किया
 ,इस  इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाने के लिए जयपुर से मॉडल काजल स्वामी,  नूतन शर्मा, गाजियाबाद से मॉडल डॉक्टर सुजाता कपूर दिल्ली से मोनिका कांडपाल, मुस्कान ठाकुर, प्रोग्राम को कोडिनेट करने वाली ममता दत्ता ,पायल जैन, स्टेज एंकर, नीतू पंचाल व कृष्णा वर्मा ने संभाला और प्रोग्राम को जज कर रहे कथक के मशहूर डांसर दिनेश परिहार व प्रोग्राम के संयोजक टाइम इंडिया टीवी के सीईओ रणसिंह चौधरी, एमडी सीमा चौधरी editor-in-chief दीपांशु राजपूत के द्वारा किया गया

 आए हुए सम्मानित  कुलदीप मोरे की टीम, सूरत करण की टीम, विरेंद्र सहरावत की टीम, जीवन सुधार रक्षक ट्रस्ट की संस्थापकी अंजलि गहलोत, SRA एंड एसोसिएट के डायरेक्टर डॉ संतोष चौधरी, पूर्व निगम पार्षद प्रमोद शर्मा,अमित चौहान की टीम ,महावीर सिंह की टीम, डॉक्टर मंदाकिनी की टीम को सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।

जिसमें एम रोल सभी मीडिया का रहा, जिन्होंने आकर पूरे प्रोग्राम की कवरेज कर कर पब्लिक के सामने प्रस्तुत किया ,टाइम इंडिया सभी मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद करता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !