हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I इस लाइन को चरितार्थ करते मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कंसलटेंट, समाजसेवी और मोटिवेशनल स्पीकर श्री तरुण तिवारी को इंटरनेशनल कल्कि गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है
ज्ञात हो कि यह अवार्ड उन्हे राष्ट्र निर्माण में किए गए सार्थक प्रयासों एवं योगदान हेतु कल्कि न्यूज़ एवं कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा दिया गया है |तरुण तिवारी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने समाज सेवी कार्यों की छाप छोड़ चुके है श्री तिवारी ने बताया कि जय हो फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाता है जिनमे मुख्य रूप से दुनिया में आयुर्वेद योग का प्रचार प्रसार, सड़क सुरक्षा, कंप्यूटर एवम इंटरनेट साक्षरता, नारी सशक्तिकरण, गौसेवा, विभिन्न कला के एवम कलाकारों की क्षमता वृद्धि के अनेकों कार्य किया जाते हैं | श्री तिवारी जय हो फाउंडेशन से इतर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवा देते हैं,तरुण तिवारी ने बताया कि यह अवार्ड उनके सभी सहयोगियों और जय हो फाउंडेशन की पूरी टीम की मेहनत का फल है |