Anmol Magazine _
विद्यालय प्राचार्य रामकिशोर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
टी नागवंशी मैडम द्वारा मंच का संचालन किया गया। विद्यालय परिसर में कक्षा ग्यारहवीं एवं छोटे विद्यार्थी द्वारा गीत वा नत्य प्रस्तुत किया गया।
वहीं पर जलेबी खाओ,फुग्गा फोड़ो वा मॉडल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कक्षा बारहवीं के छात्र प्रियांशु धारसे द्वारा प्राचार्य,शिक्षक,मित्रों का अभिवादन किया गया उन्होंने कहा कि आज हम सभी जीवन में मंजिल पाने के लिए उच्च दर हेतु शाला से विदा हो रहे हैं गुरुजन हमें आशीर्वाद देवें कि हम सफल हो वैसे तो आज यह खुशी और दुख दोनों का दिन है। खुशी इस बात की कि हम हमारे उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ रहे हैं और दुख इस बात का कि जिस स्कूल में हम सब एक साथ बड़े हुए,जहां हमे अच्छे दोस्त,शिक्षक मिले ऐसे स्कूल और शिक्षकों और प्यारे दोस्तों को हम अलविदा कहने वाले हैं लेकिन किसी ना किसी और पर हम लोग जरूर मिलेंगे।
मुझे को पुराने दिन याद आते हैं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है सुरु के पहले दिन से लेकर आज तक के सभी पल मुझे अच्छे से याद है दोस्तों के साथ खूब खेलने पढ़ाई करना और छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे के साथ लेना पढ़ाई ना करने पर उस स्कूल में जाना तू कल स्कूल क्यों नहीं आया था ऐसा शिक्षकों द्वारा पूछे जाने पर बीमारी का बहाना बताना।
विद्यालय प्राचार्य व समस्त शिक्षकों द्वारा छात्रों को आशीर्वाद दिया गया कि आप सभी अपने जीवन में सफल हो उच्च श्रेणी को प्राप्त करें।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक अमृता दुबे, एम के रघुवंशी, भाई साहब पुरबिया, पटेल सर, जहूर खान,रचना बघेल,शर्मा मैडम अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।