Anmol Magazine __
रायबरेली जनपद के दक्षिण दिशा में प्रवहमाण पतित पावनी माँ गंगा जी के तट पर स्थित प्रसिद्ध ज्यालेश्वर शिव मन्दिर के श्रीचरणों में (ग्राम पूरे सरवरियन का पुरा (शिवनगर) रायपुर गौरी में) 27 घण्टे का अनवरत महामृत्युजय महामंत्र का शास्त्र घोषित उत्तम विधि से अनवरत जाए महामहोपाध्याय डॉ० शिववरण शुक्ल ने परिपूर्ण किया।
डॉ० शुक्ल के द्वारा कृत कार्य के मुख्य तीन उद्देश्य है-
1- जी-20 में भारत की सफलता।
2-भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की कामना ।
3-माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पृथ्वी रत्न के रूप में स्थापित करना।
इस राष्ट्र मंगलकारी जाप का शुभारम्भ 21 फरवरी 2023 को शंखनाद के साथ प्रात: ठीक 05:00 बजे आचार्य राधाकान्त शास्त्री आचार्य शुभम शास्त्री और आचार्य प्रशान्त शास्त्री के विधिवत मांगलिक पूजार्चन के बाद ग्राम प्रधान पयागपुर श्री हरिकेश सिंह जी और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय शिक्षक नेता श्री कृपाशंकर द्विवेदी ने डॉ० शुक्ल को शॉल अर्पित करते हुए माल्यार्पण कर जाप की पूर्णता हेतु मंगलकामना के साथ जाप का कार्यक्रम प्रारम्भित कराया। इस अवसर पर डॉ० शिवा त्रिपाठी(नोएडा), सन्त -महात्मा श्री दल बहादुर सिंह सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री शिवबहादुर तिवारी (ऊंचाहार), श्री राजेश सिंह (सरेनी) आदि गणमान्य ग्रामवासी जन तथा गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा जी इस वृहत् कार्यक्रम के साक्षी बने।
21 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 10:30 बजे डॉ० शुक्ल द्वारा कृत जाप यज्ञ मे कर्मनिष्ठ न्यायप्रिय श्री आशाराम वर्मा, वरिष्ठ पी०सी०एस० उपजिलाधिकारी, डलमऊ अपने प्रेरणाप्रद उद्बोधन से जनजागृत पैदा की और प्रो० शुक्ल के देशहित के लिए कृत मांगलिक जाप की प्रशंसा करते हुए उन्हें माल्यार्पित कर परिपूर्णता हेतु कोटि कोटि शुभकामनायें प्रदान की।
परगना अधिकारी श्री वर्मा जी को सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० शिवम् शुक्ल द्वारा शॉल एवं माला द्वारा • अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रन्तीय शिक्षक नेता श्री कृपाशंकर द्विवेदी, सुप्रसिद्ध शिक्षक नेता श्री वैद्यनाथ दीक्षित,पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री नन्द किशोर दीक्षित युवा नेता श्री दीपू मौर्या और सामाजिक कार्यकर्ता श्री करुणा शंकर शुक्ल आदि शिष्टजनों ने उपजिलाधिकारी महोदय को अभिनन्दित किया।
कुछ समय के पश्चात भारतीय संस्कृति के पोषक एवं ईमानदार लेखपाल श्री राकेश गुप्त जी ने ग्राम प्रधान पयागपुर कर्मठ श्री हरिकेश सिंह के साथ माल्यार्पण कर जाप की परिपूर्णता हेतु डॉ० शुक्ल को शुभकामनायें प्रदान की।
21 फरवरी को ही अपराह्न मानवाधिकार फतेहपुर के अध्यक्ष एडवोकेट श्री रिंकू तिवारी अपने साथियों के साथ डॉ० शुक्ल को माल्यार्पित कर कोटि-कोटि शुभकामनायें प्रदान की। गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा डॉ०: शुक्ल के कार्य की रिकार्डिंग करते हुए क्षण-प्रतिक्षण आख्या लेकर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करती रही।
22 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न ठीक 10:00 बजे 27 घण्टे के अनवरत जाप का कार्य परिपूर्ण होते ही 27 किलो शाकल्य से पूर्णाहुति यज्ञ सम्पादित किया गया. जिसके मुख्य होता डॉ० शिव वरण शुक्ल और यजमान के रूप में डॉ० शिवम् शुक्ल,एवं उनका परिवार उनके मित्रगण और शिष्टजन उपस्थित रहकर यज्ञ मे आहुति अर्पित कर रहे थे।
यज्ञ के पश्चात अति उच्च स्तरीय विचार संगोष्ठी को संयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता 91 वर्षीय सुप्रसिद्ध विद्वान एवं भारतीय संस्कृति के पुरोधा पं० जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी (गौरीगंज) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजेश शर्मा, (रायपुर) छत्तीसगढ़ से पधारे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्विक कीर्ति प्राप्त तथा विद्ववरेण्य संस्कृत विद्वान डॉ० यमुना शंकर पाण्डेय (प्रतापगढ़) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री कृपाशंकर द्विवेदी, निराला शोध संस्थान के मंत्री सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री रामनिवास पन्थी जी. सुप्रसिद्ध संस्कृत विद्वान पं० हरिश्चन्द्र मिश्र, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री करुणानिधान शुक्ल, बछरावा डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० सन्दीप मिश्र, विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अमित त्रिपाठी (नोएडा). संस्कृत शोध संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ० शिवा, संस्कृत शोध संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल कुमार अवस्थी, श्री रामधन शुक्ल (पूर्व प्राचार्य), सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामसेवक दुबे, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजेश सिंह (सरेनी), श्री राम विशाल त्रिवेदी (पूर्व प्राचार्य), सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० शिवम शुक्ल, सुप्रसिद्ध संस्कृत विदुषी डॉ० प्रज्ञा शास्त्री आदि प्रमुख वक्ताओं ने डॉ० शुक्ल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए गोल्डेन चुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मिलित होने हेतु बधाई प्रस्तुत की।
सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीपू मौर्या, सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री पुष्कर शुक्ल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री शिवबहादुर तिवारी, सुप्रसिद्ध समाजसेविका शिवप्यारी शुक्ला, सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती रानी पाण्डेय एवं श्रीमती साधना तिवारी और संस्कृति एवं संस्कृत के प्रचार-प्रसार में संलग्न श्री अशोक कुमार तिवारी (इन्दौर, )सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री विनय पाण्डेय सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सुनील पाण्डेय, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सत्येन्द्र द्विवेदी , समाज सेवी श्री राजेश सिंह (सरेनी) श्री गौतम बाबा (टेम्पो वाले), सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ० वैद्यनाथ दीक्षित पूर्व प्रमुख श्री नन्दकिशोर दीक्षित, समाजसेवी श्री छिट्टन पाल,सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर पंचम पाल हरिजन नेता श्री छोटे लाल आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये अतिथियों का आभार प्रकाशन श्री शिवांश शुक्ल तथा सरस्वती वंदना कुमारी श्रेयाशी ने प्रस्तुत किया। इस सफल कार्यक्रम का संचालन मथुरा से पधारे मूर्धन्य संस्कृत विद्वान प्रोo प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने किया।
शिववरण शुक्ल ने सर्वप्रथम देवाधिदेव महादेव जी ,पतित पावनी मां गंगा जी, समस्त आराध्य देव-देवताओं तथा समस्त पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए क्षेत्रीय ग्रामीण जनो,अहर्निश कार्य करने वाले अपने परिवारीय जनों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं ,,पत्रकारों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर गौरा सी०एस०सी० द्वारा प्रेषित डॉक्टरों की टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक बार पुनः उपजिलाधिकारी श्री वर्मा जी के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ० शुक्ल ने कार्यक्रम की सफलता हेतु डॉ० शिवम शुक्ल एवं डा० सन्दीप मिश्र के प्रति विशेष कृतज्ञता ज्ञापित की। गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं वर्ल्ड बुक रिकार्ड, लंदन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में आकर रात्रि निवास के लिए डॉ० शुक्ल ने हृदय से आभार प्रकट किया।
रायबरेली जनपद से वर्ल्ड रिकार्ड बनने पर समाज का सभी वर्ग हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें अर्पित किया। इस कार्यक्रम की प्रशंसा देश के विभिन्न अंचलों के मूर्धन्य विद्वानों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुभकामना संदेश संप्रेषण के माध्यम से दी गयी।