DIG है पिता जी और बेटी भी है डिप्टी एसपी दिल को छू गया जब सबके सामने बेटी ने पिता को किया सैल्यूट

Anmol Magazine __
किसी समय बेटी को काफी हीन भावना से देखा जाता था। समाज की अक्सर ऐसी मान्यता थी कि बेटियां बेटों से कमजोर होती है। समाज में सामान्य रूप से ऐसी सोच प्रचलित थी कि किसी बड़े काम को करने के लिए बेटे ही चाहिए। परंतु आज के समय में देश की बेटियों ने सामान्य समाज की ऐसी सोच बदलने का पूरा काम किया है।


उत्तर प्रदेश के हाफिजपुर इलाके में पढ़ने वाले उबारपुर गांव की रहने वाली अपेक्षा निंबाडिया की यह दास्तान सुनकर सचमुच में आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। अपेक्षा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार थी। अपेक्षा ने गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी से बीटेक किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसके बाद अपेक्षा सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई। उन्होंने साल 2017 में स्टेट पीसीएस दी।

उसके बाद लगातार वे लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुटी रही। अपेक्षा ने बाद में डिप्टी एसपी के लिए आवेदन दिया और वे डिप्टी एसपी के पद पर भी नियुक्त हो गए। अपेक्षा कि यह कामयाबी न केवल उनके लिए बल्कि उनके पिता आनंदपाल सिंह के लिए भी बहुत बड़ी सफलता थी।

आनंदपाल सिंह जी ने बताया कि उन्हें इस बात पर बहुत गर्व है कि उनकी बेटी ने उनके सपने को साकार किया। आनंदपाल सिंह ने कहा कि वह हमेशा से ही अपनी बेटी को ऐसी सफलता को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहते थे। अपेक्षा ने भी बताया कि वह अपनी इस सफलता से बहुत खुश है और अब वे जिस पद के लिए नियुक्त हुई है उस पद को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

इतना ही नहीं वे अब देश और समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर काम करेंगी। आज के समय में जब आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए पूरे विश्व को देखा जा सकता है तब देश की सभी बेटियों को अपेक्षा जैसी बेटियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !