Anmol Magazine_
रायबरेली। पतित पावनी गंगा जी के तट पर स्थित प्राचीन सिद्ध ज्वालेश्वर शिव मंदिर, पं रामप्रसाद शुक्ल सरवरियन का पुरवा, शिवनगर रायपुर गौरी मे 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस और 23 अप्रैल अक्षय तृतीया को अति उच्च स्तरीय शिवाराधना सम्पन्न की गयी
समग्र विश्व में सर्वाधिक ओजस्वी तेजस्वी व्यक्तित्व सम्पन्न,, राजनैतिक गगन के मार्तण्ड, बौद्धिक विमर्श में चाणक्य, स्वाभिमानिता के अतुलित शक्ति धाम श्री नरेंद्र मोदी जी इस समय समस्त धरा की सुरक्षा और विश्व शांति के लिए जग प्रसिद्ध है।आज विश्व के श्रेष्ठ राष्टाध्यक्ष हमारे श्री मोदी की ओर अपेक्षापूरित नयनों से निहार रहे हैं
संस्कृत शोध संस्थान रामबरेली एवं सेन्टर फार
ग्लोबल एन्वार्मेन्ट कल्चर, रायबरेली (उ.प्र.) के अवैतनिक महानिदेशक महा महोपाध्याय प्रो. शिववरण
शुक्ल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे मूर्धन्य विद्वान गण ,अधि
-कारी गण, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त नागरिकगण, सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षको
एवं ग्रामीण जनों के समक्ष माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को 'अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "पृथ्वी - रत्न" से सम्मानित करते हुए हम सब अनिर्वचनीय हर्ष का अनुभव
कर रहे हैं और देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करते है
कि वह-
1- जी-20 को सफल बनाएं
2- भारत विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो
3- माननीय नरेन्द्र मोदी जी पृथ्वी रत्न की प्रतिष्ठा प्राप्त करे
एतदर्थ पृथ्वी दिवस अक्षय तृतीया के अवसर पर देवाधिदेव महादेव अवढर दानी शिव की अर्चना,एवं सपर्या काशी के सात मूर्धन्य आचार्यों द्वारा सम्पन्न की गयी। जिसमे 26208 बिल्व पत्र 13000 कमल पुष्प, 13000 धत्तूर फल, 27 लीटर गन्ने का रस भगवान ज्वालेश्वर शिव जी को मंत्रोच्चार के मध्य सविधि सहस्रार्चन किया गया एवं 51 किग्रा. हवन सामग्री से अथर्ववेदीय पृथ्वी सूक्त के मंत्रों से माननीय श्री मोदी जी की आध्यात्मिक शक्ति के संवर्धन तथा माननीय श्री मोदी जी की पृथ्वी रत्न की वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्ति हेतु यज्ञ
के माध्यम से यह अभ्यर्थचना की गयी जिससे -महामहोपाध्याय प्रो शिववरण का यह संकल्प परिपूर्ण हो
'सम्पूर्ण विश्व मध्ये श्रेष्ठो मदीय देश: " आज हम लोग देवाधिदेव महादेव ज्वालेश्वर ,पतित पावनी मां गंगा एवं स्थानीय देवों, देवियों तथा पूर्वजों के साथ माननीय श्री मोदी जी का अति उच्च स्वर में मांगलिक जयकार किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विलास पुर से श्री अशोक कुमार मिश्र, छत्तीसगढ़ कोकिला स्वर साम्रागी डा मीरा मिश्रा, रायपुर से वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर श्री मती सोनल राजेश शर्मा, विश्व रिकॉर्ड होल्डर कु हेमल शर्मा, डा रमन विश्व विद्यालय कोटा के प्रोफेसर के के पाण्डेय, प्रोफेसर रेनू शुक्ला, कु अक्षया, मध्य प्रदेश इन्दौर से सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री अशोक तिवारी. श्री पंकज तिवारी ,कु,-- तृप्ति,तन्नू तिवारी,आन्ध्र प्रदेश हैदराबाद से सुप्रसिद्ध राजनेता ,अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के महासचिव श्री सुदर्शन प्रसाद तिवारी ,केरल त्रिचूर से मूर्धन्यविद्वान प्रो मुरली माधवन. बंगाल कोलकाता सप्रसिद्ध समाज सेवी श्री सरोज महनी,श्री मती सुकांति महनी,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा यमुना शंकर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ लखनऊ के महामंत्री श्री कृपाशंकर द्विवेदी, श्री शिव मोहन शुक्ला, प्रवन्धक श्री मुनेश्वर सिंह,पू्र्व प्राचार्य श्री रामधन शुक्ल, पूर्व प्रधान श्री राम औतार सिंह, सुप्रसिद्ध समाज सेवी एवं जनप्रिय नेता श्री रती पाल शुक्ल श्री चच्चू सिंह श्री करूणा शंकर शुक्ला।श्री मती शिव प्यारी शुक्ला, श्री शिव बहादुर तिवारी, श्री विनय पाण्डेय, श्री सुनील पाण्डेय,डा प्रदीप त्रिपाठी, डा संदीप मिश्र,डा देवेन्द्र बाजपेयी, श्री रामसेवक द्विवेदी दिल्ली नोएडा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा शिवा त्रिपाठी, वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा शिवम् शुक्ल ,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा प्रज्ञा शास्त्री,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शिवांश ,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्रेयांशी ,सुप्रसिद्ध समाज सेवीश्री प्रमोद मिश्र प्रभृति अति प्रमुख जनों की उपस्थितिअति पिछडे ग्राम्य क्षेत्र मे सराहनीय रही