Anmol Magazine _
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव - कर्मठ यशस्वी श्री दुर्गाशंकर मिश्र को संस्कृत शोध संस्थान के महानिदेशक ने 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस को दिये गये अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मानों की घोषणा की सम्यक् सूचना दी।
देश के गौरव के सम्बंर्धन के लिए आध्यात्मिक शक्ति प्राप्ति हेतु शिवाराधना और शिवार्चन संबंधी प्रसाद ,पूर्णाहुति भस्म प्रदान किया और पृथ्वी गौरव अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान हर्षित होकर गौरव का अनुभव किया।
इस अवसर पर 92 वर्षीय संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष पं जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी तथा 90 वर्षीया श्री मती सरला त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देते हुए गीता के श्लोक से अभिनंदन किया। 85 वर्षीय श्रीकृपाशंकर द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्याय ने बाइक मागत गीत नदी पर कामात मोह वकील विपाठी ने महामंत्री ने करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहने पर प्रदान किया और श्री कृपाशंकर द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सस्वर अभिनंदन गीत पढा। जिसे सुनकर श्री मिश्र जी अति प्रसन्न हुए। महामंत्री डा प्रदीप त्रिपाठी ने संस्थान की आख्या प्रस्तुत की। श्रीमिश्र जी संस्थान के कार्यो से अत्यधिक प्रभावित हुए और प्रो शुक्ल की बार बार प्रशंसा की क्योंकि प्रोफेसर शुक्ल सरकारी अनुदान न लेकर अपनी पेंशन से सभी कार्य करते है।